Tuesday, February 03, 2009

आज दोपहर

बर्फीली सफ़ेद पहाडियां देखते
मैं घांस पर लेटा
नीले आकाश मैं तैरते कुछ बदल थे
बादल देखते देखते
आँख बंद हुई
और तमतमाती धुप चेहरे से टकराई
पल भर के लिए आज दोपहर
चैन की नींद आई

No comments: